जमुई, अप्रैल 27 -- कायस्थ महाकुंभ में आज जुटेंगे जिले के कायस्थ कायस्थ महाकुंभ में आज जुटेंगे जिले के कायस्थ जातीय संगठन की मजबूती पर होगी चर्चा स्कूली बच्चों के क्विज प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। कायस्थ समाज के गौरवपूर्ण इतिहास और संस्कृति को संजोने तथा समाज में एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "कायस्थ महाकुंभ" का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस, जमुई द्वारा जय शगुन वाटिका में रविवार को आयोजित जाएगा। महाकुंभ में उपस्थिति दर्ज कराकर समाज को मजबूती प्रदान करने और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की चर्चा की जाएगी। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य जातीय संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ...