कुशीनगर, सितम्बर 14 -- कुशीनगर। कायस्थ पार्टी के जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के आवास पर हुई। इस बैठक में कायस्थ पार्टी को जिले में मजबूती प्रदान करने तथा गोरखपुर में आगामी नवंबर माह में होने वाले पार्टी के सम्मेलन में अधिक भीड़ जुटाने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमें कायस्थ पार्टी को जिले में मजबूत करना है। इसके लिए कायस्थ समाज के अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि आगामी नवंबर माह में कायस्थ पार्टी की तरफ से मंडलीय सम्मेलन होना है, जिसमें कुशीनगर की भागीदारी सबसे अधिक हो, इसके लिए अभी से जुट जाना है। लोगों से संपर्क कर पार्टी से जोड़ना तथा सम्मेलन में आमंत्रित करना है। यह सम्मेलन राजनीतिक भागीदारी के दृष्टिकोण से महत्व...