बक्सर, जुलाई 4 -- बक्सर, निसं। कायस्थ परिवार के जिला कार्यालय पर भारतीय राष्ट्रवादी रामकृष्ण के शिष्य स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। इस अवसर पर कायस्थ परिवार के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक भारतीय हिंदू भिक्षु, दार्शनिक, लेखक, धार्मिक शिक्षक और रामकृष्ण के मुख्य शिष्य थे। इनका जन्म कोलकाता में 12 जनवरी 1863 को बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। स्वामी विवेकानंद ने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति दर्शन और राष्ट्रवाद की भावना का प्रसार किया। इस अवसर पर वैदेही श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिन्हा, प्रमोद श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव सहित समाजसेवी अभिनंदन सिंह, राजीव वर्मा ,संजय सिंह के अलावा समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...