छपरा, जुलाई 7 -- छपरा, एक संवाददाता। चित्रांश परिवार की मुख्य संयोजक डॉ.अभिजीत कुमार श्रीवास्तव के संयोजकत्व में कायस्थ परिवार का विधिवत रूप से कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया । संस्थापक सदस्य राजेश कुमार सिंगर उर्फ मिंटू को अध्यक्ष,डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव को कार्यकारी अध्यक्ष,अनिलेश्वर माधव उर्फ टुन्ना जी व कमल किशोर सहाय को उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया वहीं अजय कुमार सहाय को महासचिव, अजित कुमार सहाय को सचिव,राजेश वर्मा को कोषाध्यक्ष, आनंद विवेक को प्रवक्ता,सुरभि दत्त को मीडिया प्रभारी , अशोक कुमार को अंकेक्षक की जिम्मेवारी दी गई जबकि राज सिन्हा,सुबोध कुमार श्रीवास्तव,राकेश कुमार दत्ता, ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा ,किशोर कुमार,भूपेश नंदन,प्रकाश कुमार बबलू,पी बी प्रदीप एवं सुमन सोनू को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। ...