लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देशभर के कायस्थ परिवारों जरूरत पर मदद करने के लिए 'के कार्ड बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। यह कार्ड न सिर्फ पहचान देगा, बल्कि सहायता की जरूरत पड़ने पर मदद भी करेगा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप नारायण ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस कार्ड को बनाने की शुरुआत कर दी गई है। इस कार्ड से कायस्थ बिरादरी के अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स, रेस्टोरेंट्स, होटलों में विशेष छूट मिलेगी।✅ धार्मिक स्थलों पर दर्शन की विशेष सुविधा दिलाई जाएगी। सूचना देने पर महासंघ के लोग दर्शन कराने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्ड केवल मदद करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है, इसे बनाने का मकसद राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। महासंघ ने प्रदेश के सभी जिलों में इसको लेकर अलग-अलग बैठकें करते हुए समाज के ल...