नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित कार्रवाई से सहमा पाकिस्तान कायराना हमले की कोशिश कर रहा है। आज देर रात एलओसी पर फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और फायरिंग की। इस दौरान भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे पड़ोसी मुल्क सहम गया। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में 29-30 अप्रैल की रात पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर छोटी हथियारों से गोलाबारी शुरू की, जिसका भारतीय सेना ने तत्परता और मजबूती से जवाब दिया। भारतीय सेना के अनुसार, यह गोलीबारी देर रात शुरू हुई और कुछ समय तक जारी रही। सेना ने स्पष्ट किया कि भारतीय जवानों ने संयम रखते हुए, लेकिन प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना ने एक आधिकारि...