अंबेडकर नगर, अप्रैल 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसमें विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में नगर के बीएन इंटर कॉलेज के परिसर से जिला प्रचारक शैलेन्द्र, विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र और जिला संघ चालक ओम प्रकाश काबरा के निर्देशन में पारंपरिक परिधान में एकत्र हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने गुरु स्वरूप ध्वज की प्रार्थना और प्रणाम किया। पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। साकेत विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र ने कहा कि विजयदशमी पर संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। संघ की शताब्दी वर्ष पर हमें पंच परिवर्तनों के पांच आयामों को अपनाना है। पंच परिवर्तन स्व का बोध अर्थात स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन और सामाजिक समरसत...