अमरोहा, अप्रैल 24 -- अमरनाथ यात्रा के दौरान पिछले कई वर्ष से पहलगाम के आसपास सेवा शिविर लगाते आ रहे नगर के श्रद्धालुओं का कहना है कि मंगलवार को अंजाम दी गई आतंकियों की कायराना घटना से उनकी आस्था कतई प्रभावित नहीं हुई है। बाबा अमरनाथ की कृपा से वह इस बार भी जुलाई माह में पहलगाम के आसपास सेवा शिविर लगाएंगे। नगर के मोहल्ला कायस्थान चामुंडा रोड निवासी राजकुमार सिंह का कहना है कि वह पिछले पांच-छह वर्ष से अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आसपास इलाके में सेवा शिविर लगाकर भक्तों की सेवा करते रहे हैं। इस बार भी जुलाई माह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया जाएगा। कहा कि आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी भी पूरे नहीं होंगे। इस तरह की घटनाओं से हिन्दू-मुस्लिम के बीच न तो दरार पड़ेगी और न ही हिन्दुओं के मन में दहशत पैदा होगी...