दिल्ली, फरवरी 24 -- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सोमवार को सदन का पहला दिन था। शुरुआती कार्यावाही के बाद विधानसभा का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। दरअसर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर मुख्यमंत्री कार्यलाय से भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें हटाकर पीएम मोदी की मूर्ति लगाने का आरोप लगाया। 'आप' के आरोप के बाद भाजपा ने फोटो विवाद पर जवाब दिया है। भाजपा ने फोटो जारी करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो कायम है, इसके साथ ही तीन नई फोटो भी लगी हैं। इस मामले पर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सभी का फोटो भी जारी किया है।AAP के आरोपों पर BJP का जवाब मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने वाले आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी का जवाब सामने आया है। बीजेपी की दिल्...