मधेपुरा, नवम्बर 14 -- मधेपुरा। जिले की चार विधानसभा सीटों पर भाग्य आजमा रहे कुल 37 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना संपन्न होने के साथ ही शुक्रवार को हो जाएगा। जदयू की ओर से इस चुनाव में नया प्रयोग किए जाने के कारण लोगों की नजर मधेपुरा सीट पर सबसे अधिक है। रोम पोप का - मधेपुरा गोप का मिथक बना रहेगा या राजनीति का नया इतिहास लिखा जाएगा यह भी मतगणना के बाद साफ हो जाएगा। मालूम हो कि जिले के आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा चारो सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। जिले की चारो सीटों में मधेपुरा सीट की इस चुनाव में सबसे अधिक चर्चा हो रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि एनडीए की ओर से जदयू ने नया प्रयोग करते हुए पहली बार गैर यादव समाज से कविता कुमारी साहा को चुनाव मैदान में उतारा है। मधेपुरा सीट पर इस चुनाव...