आरा, जनवरी 23 -- कोईलवर, एक संवाददाता। कायमनगर में महावीरी जुलूस हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए थानाध्यक्ष टिंकू कुमार व अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित सभी अधिकारी एवं पुलिस बल को स्थानीय समिति एवं ग्रामीणों की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कमिटी के अध्यक्ष अंजेश तिवारी कोषा अध्यक्ष रवि कुमार, आशीष तिवारी, अमन तिवारी, अमित तिवारी, शशिकांत त्रिपाठी, पूना कुमार समेत कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...