फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 9 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद यार्ड से कायमगंज स्टेशन के बीच मशीन से सीटीआर का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर 9 सितंबर से 30 नवंबर तक सप्ताह में सोमवार से गुरुवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और रविवार को 9:15 से 13:15 बजे तक यातायात एवं पॉवर ब्लॉक किया जाएगा। इस दौरान गाड़ी संख्या 55343 फर्रुखाबाद-कासगंज पैसेंजर 14 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार फर्रुखाबाद से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। कासगंज से फर्रुखाबद तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 9 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार से गुरुवार तक कासगंज से 70 मिनट री-शेडयूल किया जाएगा। इसके साथ ही कायमगंज से 20 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेट्रल-कानपुर अनवरगंज पूजा स्पेशल को 1...