फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- कायमगंज। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कायमगंज स्टेशन के अलीगंज रोड को जाने वाले पश्चिम स्थित समपार संख्या 182बी पर पैकिंग मशीन से कार्य कराया जाएगा। इसके चलते 29 से 30 दिसंबर तक रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक समपार बंद रहेगा। इस दौरान सड़क से आवागमन पूरी तरह बाधित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कार्य के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। हल्के वाहन समपार संख्या 181 सी से होकर गुजर सकेंगे। भारी वाहनों को कम्पिल मार्ग से निकाला जाएगा। रेलवे ने कार्य को सुरक्षा और संरक्षा के साथ पूर्ण कराने के लिए पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। समपार बंद रहने से क्षेत्रीय लोगों को असुविधा हो सकती है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।...