फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एंव गन्ना विकास बीना कुमारी ने द किसान सहकारी चीनी मिल कायमगंज की अपील का निस्तारण कर दिया है। इसके तहत अब हरदोई के रूपापुर की डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर मिल की ओर से संचालित क्रय केंद्र फैजबाग प्रथम और रोशनाबाद को कायमगंज चीनी मिल के अधीन कर दिया गया है। ई अपील पोर्टल के माध्यम से चीनी मिल कायमगंज की ओर से गन्ना आयुक्त के यहां अपील प्रस्तुत की गयी थी। इसमें गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी और डीसीएम रूपापुर को पार्टी बनाया गया था। पिछले पेराई सत्र में चीनी मिल कायमगंज में 105 कार्य दिवसों में 35.40 लाख कुंतल गन्ना उत्पादन में 10:50 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की थी। डीसीएम रूपापुर को कायमगंज चीनी मिल के क्षेत्र आवंटित कर दिए गए जिससे कायमगंज चीनी मिल को भारी ...