एटा, जून 15 -- एक के बाद एक कई घरों से चोरी करने वाले शातिर चोर को कोतवाली नगर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर दबोच लिया। इसके कब्जे से लाखों के जेवरात, नकदी बरामद हुई है। शातिर चोर अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम देता था। रोडवेज बस में बैठकर आता था और अच्छी कालोनियों में जाकर रैकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देता था। हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है। नगर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेजा है। कोतवाली नगर में प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी क्राइम योगेन्द्र कुमार ने बताया कि छह जून को अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि मोहल्ला विकासनगर केशव सरस्वती स्कूल के सामने वाली गली निवासी रामदेव शास्त्री के मकान से चोर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात, नकदी कर ले गए है। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी क...