चक्रधरपुर, नवम्बर 2 -- गोईलकेरा। गोइलकेरा में एनएच 320 डी और आसपास के गांवों में हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर वन विभाग उन्हें सुरक्षित जंगल की तरफ खदेड़ने में जुट गया है। 21 हाथियों के झुंड ने कायदा गांव के पास गोईलकेरा-मनोहरपुर मार्ग में लाको बोदरा चौक के पास स्थित पहाड़ी में डेरा जमाया हुआ है। शनिवार को तड़के हाथियों का झुंड कायदा गांव के पास पहाड़ी में पहुंच गया था। सूचना मिलते ही कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी वनपाल कानू राम सांडिल वन कर्मियों के दल के साथ कायदा पहुंचे। इसके बाद वन विभाग द्वारा ग्रामीणों और एलिफेंट ट्रैकर की मदद से हाथियों को रिजर्व फॉरेस्ट की ओर ले जाने की कवायद शुरू की गई। कायदा में हाथियों को खदेड़ने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह से शाम तक जुटे रहे। घंटों मशक्कत के बाद दोपहर करीब दो बज...