सहारनपुर, सितम्बर 21 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को साफ संदेश देते हुए कहा कि अब केवल पढ़ाई और परीक्षा पास करना ही काफी नहीं है, बल्कि छात्रों को समाज में जाकर काम करके भी दिखाना होगा। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कृषि संकाय का हवाला देते हुए कहा कि अगर कृषि विषय के छात्र ऑर्गेनिक खेती का कार्य नहीं करेंगे, तो उन्हें स्वर्ण पदक नहीं मिलेगा। राज्यपाल ने यह स्पष्ट किया कि यह निर्देश केवल कृषि छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि सभी विषयों के विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा को व्यवहार में उतारना होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अब रिसर्च और नवाचार में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए और अपनी पढ़ाई का लाभ समाज तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों को भी प्रेरित कि...