बागेश्वर, दिसम्बर 5 -- कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बहुली क्षेत्र में गुरुवार की रात काम करने के बाद घर लौट रहे अमित कुमार, निवासी मंडलसेरा, को रास्ते में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रोक लिया। हमलावरों ने पहले उनके साथ हाथापाई की और उसके बाद उनके मुंह पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। हमले के बाद हमलावरों ने अमित की स्कूटी की चाबी छीन ली और स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए। स्कूटी में गाड़ी के सभी कागजात, पर्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौजूद थे, जिन्हें आरोपी साथ ले गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय सभासद कैलाश आर्य और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके और पीड़ित को न्याय मिल सके। इधर, कोतवाल अनिल उपाध्याय ने कहा कि घटना की जांच ...