गोरखपुर, जून 8 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सोनौली हाइवे पर बजहा गांव के सामने काम से लौट रहे मजदूर को कुछ गोलबंद लोगों ने रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट,धमकी समेत अनुसूचित जाति अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के कुंजलगढ़ निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि मैं काम से घर लौट रहा था। सोनौली हाइवे पर बजहा गांव के पास साढ़े आठ बजे गांव के सुधाकर व सूरस निवासी दुर्गेश यादव व परमेश्वर यादव ने गोलबंद होकर घेर लिए और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मेरे विरोध करने पर हमलावर हो गए और लात घूसों से मारने लगे। जब ग्रामीण पहुंचे तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...