अल्मोड़ा, मई 31 -- कोसी मार्ग स्थित आरटीओ कार्यालय के पास चार युवकों ने एक मजदूर पर हमला कर दिया। रॉड से मजदूर का सिर फोड़ दिया। बाद में मजदूर को मरा हुआ समझकर भाग गए। शनिवार को पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक मेटला कोसी निवासी नंदन सिंह बिष्ट ने तहरीर सौंपी कहना है। कहना है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। कहना है कि 28 मई की रात आठ बजे वह काम से अपने घर की ओर जा रहा था। आरटीओ ऑफिस के पास आरोपी मोहन सिंह ठठोला, रजत ठठोला निवासी मटेला, कैलाश सिंह और कैलाश सिंह मेहता निवासी महंतगांव ने उसे घेर लिया। उस पर लोहे की रॉड और लाठी डंडों से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। आरोपी उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए। परिजनों के पहुंचने के बाद उसे अस्तपाल ले जाया गया। पी...