गोरखपुर, अगस्त 25 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज क्षेत्र के दक्षिणी रेलवे ढाला पर काम करके घर लौट रहे पीओपी कारीगर दो युवकों को शराबी युवक मारा पीटा। उनकी मां आरोपी युवक के घर उलाहना देने गई तो उल्टे धमकी देने लगा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी मां व बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नगर पंचायत के करतहरी ढाला निवासी शांति देवी ने पुलिस को बताया कि मेरा लड़का विशाल व भाई पिंटू सहानी पीओपी डिजाइन का काम करते हैं। काम करके प्रतिदिन शाम 6 बजे घर आते हैं। रविवार को अपना मजदूरी लेकर घर आ रहे थे। इसी बीच गांव का लड़का सूरज बसफोर रेलवे ढाले पर शराब पीकर मिला और हमारे लड़के व भाई को मारा-पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...