आगरा, मई 27 -- यूपी के आगरा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को लूटा और उसकी जमकर पिटाई भी की। रात को काम से लौट रहे युवक के साथ उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट की। इस दौरान लात-घूसों और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित की बेटी ने पुलिस को 112 पर घटना की सूचना दी। आरोपी उसकी जेब में रखे 42 हजार रुपये और मोबाइल भी ले गए। पीड़ित की शिकायत पर ट्रांस यमुना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित किशनपाल निवासी राजन कुंज टेढ़ी बगिया ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 11 बजे ग्वालियर रोड से काम पर से ड्यूटी करके घर लौट रहा था। रास्ते से उसने घर के लिए कुछ पूजा पाठ का सामान खरीदा। इस दौरान वो रास्ते में अपनी बेटी से फोन पर बात कर रहा था, तभी उ...