अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के मिझौड़ा चीनी मिल के पास बुधवार की रात्रि अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राला की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया है। दोनों लोग मजदूरी करने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। बताया जाता है कि भीटी थाना क्षेत्र के प्रतापीपुर गांव निवासी सुमित कुमार (47) पुत्र मद्धू और दिलीप (24) पुत्र अच्छेलाल बीते बुधवार की देर शाम मजदूरी करके बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। मिझौड़ा चीनी मिल के पास पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित ट्राला से टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही सुमित की मौत हो गई जबकि इलाज के लिए जाते समय दिलीप ने भी दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोग कुछ कर पाते, उस...