बोकारो, अगस्त 8 -- इंगोट मोल्ड फाउंड्री में काम से बैठाए गए ठेका मजदूरों को काम पर वापस लेने के लिए गुरूवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले मजदूरों ने पास सेक्शन पर प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा इंगोट मोल्ड फाउंड्री के ठेका मजदूरों को आईएमएफ प्रबंधन द्वारा वर्षों से कार्यरत मजदूरों को काम रहते 24 जुलाई तक का टेंडर रहते हुए 30 जून को 20 मजदूरो को व 24 जुलाई से 29 मजदूरो को काम से बैठा दिया। जिसके कारण किसी भी समय विभाग का काम बंद हो सकता है। आईएमएफ विभाग में गत 25 वर्षों से कार्यरत मजदूरों को प्रबंधन आईएमएफ के अनुचित कार्यव्यहवार के कारण काम रहते सभी कुशल मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है। उन्होंने सभी ठेका श्रमिकों को अविलंब काम पर वापस लाने की मांग की। वर्क वैलिडिटी अवधि में काम से बैठान...