मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने मंगलवार को 1.15 करोड़ की सड़क-नाला निर्माण से जुड़ी दो योजनाओं में कार्यादेश जारी कर दिए। वार्ड 30 के न्यू सादपुर कॉलोनी में चौधरी सीमेंट से लेकर डॉ. पीसी वर्मा के घर और नीम चौक से सादपुरा दुर्गा स्थान मंदिर होते हुए महामाया चौक तक सड़क-नाला पर 96.18 लाख खर्च होंगे। इसके अलावा 19.58 लाख से वार्ड 48 के राजपूत टोला कन्हौली में एल्बर्ट मिशन स्कूल के पास से विनोद सिंह के घर तक सड़क व नाला बनना है। वर्तमान में दोनों जर्जर सड़कों पर आवागमन खतरनाक होता है। निगम ने स्पष्ट किया कि काम शुरू करने से पहले स्थानीय निवासियों व जन प्रतिनिधियों को सूचना देनी होगी। साथ ही निर्माण स्थल पर जल निकासी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। निर्माण के हर चरण की तकनीकी जांच होगी। मजबूती और मानक ...