हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी। बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) ने नौकरी से निकाले जाने के विरोध में शुक्रवार सुबह तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बीएलओ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। बीएलओ प्रतिनिधि अंजु सागर ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से चुनाव संबंधी जमीनी कार्य जैसे वोटर आईडी कार्ड बनाना, वोटर आईडी कार्य में बदलाव कराना आदि कार्यों को अंजाम देते हैं। कहा कि अचानक बिना कोई सूचना दिए उनको काम से हटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...