आरा, जनवरी 30 -- -टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला स्थित मजार के समीप बुधवार की देर रात की घटना -गोली मारने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस -भलुहीपुर मोहल्ले के दो लड़कों पर गोली मारने का लगाया जा रहा आरोप -जख्मी युवक कर शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला मजार के समीप बुधवार की देर रात काम से घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी गयी। उसे नजदीक से चार गोलियां मारी गई हैं। गोली उसके पेट, निजी अंग, सीने और जांघ में लगी है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया निवासी भरत प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है। वह...