सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- बांसी/डिड़ई, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कोतवाली क्षेत्र के कुनौना गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से शुक्रवार देर रात घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बांसी कोतवाली क्षेत्र के डड़िया गांव निवासी दिलीप गुप्त (35) पुत्र गौरी तिलौली चौराहे पर एक किराने की दुकान में नौकरी करता था। प्रतिदिन वह घर से अपनी बाइक से आता-जाता था। शुक्रवार की देर रात लगभग 11:30 बजे वह अपनी बाइक से डड़िया गांव के लिए लौट रहा था। इस दौरान कुनौना गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे पड़ा था। राहगीरों ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली में...