रुडकी, दिसम्बर 3 -- औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत एक श्रमिक ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए एक युवक पर उसका मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मशरण निवासी मुगलकपुर जनपद सीतापुर हाल निवासी रायपुर थाना भगवानपुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बीती रात औद्योगिक क्षेत्र से काम समाप्त कर वापस लौट रहा था। इसी बीच औद्योगिक क्षेत्र के मक्खनपुर गांव के समीप एक युवक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपी फरार हो गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...