समस्तीपुर, जुलाई 6 -- विभूतिपुर, निज संवाददाता। मजदूरी कर घर लौट रहे एक मजदूर की मौत दलसिंहसराय क्षेत्र अंतर्गत एसएच 88 मालपुर धर्मकांटा के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से शुक्रवार की रात हो गई। मृतक मजदूर मो. जहांगीर (59) महमदपुर सकड़ा वार्ड 4 निवासी मो. उस्मान का पुत्र बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है मो. शेख जहांगीर राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करके पचपैका से अपने घर साईिकल से लौट रहा था। जैसे ही एसएच 88 मालपुर धर्मकांटा के निकट सड़क पर पहुंचा कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद गांव शव पहंुचते ही परिजनों में मातम छा गया। मृतक की पत्नी नैमुन खातून सहित तीन पुत्री और तीन पुत्रों सहित परिजनों क...