रांची, नवम्बर 4 -- रांची। चेशायर होम रोड निवासी सुरभि तिर्की से बाइक सवार अपराधियों ने पर्स छीन लिया। घटना सोमवार रात की है। इस संबंध में सुरभि तिर्की ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुरभि तिर्की ने पुलिस को बताया कि वह टैगोर हिल रोड में एक अस्पताल में नर्स का काम करती है। रोज की तरह सोमवार की रात वह अपने काम से घर लौट रही थी। चेशायर होम रोड में जब वह पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आए और उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में एपरौन, मोबाइल और कुछ पैसे थे। घटना के बाद वह सीधे सदर थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...