धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिला परिषद कार्यालय में बुधवार को विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने की। विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया गया। साथ ही लंबित विकास योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि जिन संवेदकों के तीन या उससे अधिक काम लंबित हैं, उन्हें नए टेंडर में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी। बैठक में भविष्य में होने वाली विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई और उनकी रूपरेखा तैयार की गई। जिप अध्यक्ष ने बताया कि बैठक का उद्देश्य जिला परिषद द्वारा संचालित विकास कार्यों को गति देना और उन्हें अधिक प्रभावी बनाना था। अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों को प्राथमिकता दें और उन्हें समय पर पूरा करने का प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...