नोएडा, मार्च 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने उच्चाधिकारियों को सही समय पर पूर्ण जानकारी न देने और काम के प्रति लापरवाही बरतने पर सेक्टर-85 चौकी प्रभारी मोहित बालियान को निलंबित कर दिया। उपनिरीक्षक मोहित पर अनुशासन हीनता करने का भी आरोप है। उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने चौकी प्रभारी पर चौकी के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया था। एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि विकास और रोहन पेमेंट बैंक का काम कर रहे थे। इसी दौरान तीन पुलिसकर्मी आए और दोनों को उठाकर सेक्टर-85 चौकी ले गए। विकास और रोहन से बिना पूछताछ किए चौकी के अंदर उन्हें लात और घूसों से मारा गया। आरोप है कि दोनों के मालिक अमित पहुंचे तो उनके साथ भी ...