हरदोई, नवम्बर 24 -- हरदोई। कोतवाली देहात में तैनात प्रभारी निरीक्षक को एसपी ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। उनके द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरतने के आरोप में कार्रवाई की गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में एक चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में कोतवाली देहात में तैनात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के द्वारा लापरवाही की गई। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक कार्यों के प्रति शिथिलता बरती गई। इस आरोप में उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है। जल्द ही उनकी जगह पर किसी दूसरे प्रभारी निरीक्षक की तैनाती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...