रांची, मई 24 -- पिपरवार, संवाददाता। टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार से काम में लापरवाही बरतने और कर्तव्यहीनता की रिपोर्ट मिलने के बाद चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय ने पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया। इस संबंध में एसपी ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी थानेदार के खिलाफ काम में लापरवाही करने की शिकायत मिल रही थी। वहीं निलंबन के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...