कोडरमा, अक्टूबर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदनों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई। इस दौरान डीसी ने कहा कि काम में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों-कर्मियों की खैर नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाली राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, राज्य निराश्रित महिला सम्मान योजना तथा स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित सभी आवेदनों का शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी पेंशन प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे सक्...