हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएलआरसी पटल का निरीक्षण कर पटल सहायकों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेखों को दुरुस्त एवं अद्यावधिक रखने तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारीपूर्वक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डाक पंजिका, पत्रावलियों, अभिलेखों तथा शासन, जनसामान्य एवं अन्य विभागों से प्राप्त पत्रों पर की जा रही कार्यवाही की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने पटल सहायकों को निर्देश दिए कि सभी अभिलेख सुव्यवस्थित एवं अद्यतन स्थिति में रखें और किसी भी पत्र या शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पटल सहायकों को अपने-अपने डेस्क पर नेमप्लेट पदनाम सहित लगाने तथा आईडी कार्ड पहचान पत्र धारण करने के निर्देश दिए।...