भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग को दिनकर परिसर स्थिति परीक्षा भवन में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया था। इस दौरान कई जरूरी कार्य वहां किए गए थे, लेकिन काम होने के बाद भुगतान में फाइलों की लेटलतीफी पर देरी हो गई थी। इसको लेकर कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने विवि इंजीनियर से शोकॉज पूछा था। इस मामले में विवि इंजीनियर ने शोकॉज का जवाब विवि कुलसचिव को दे दिया है। उन्होंने अपने जवाब में कहा है किसी भी कार्य के बाद भुगतान के लिए जरूरी प्रक्रियाओं का अनुपालन जरूरी है। इसके लिए तकनीकी प्रक्रिया होनी आवश्यक है। भुगतान के पूर्व तकनीकी और वित्तीय नियमों की प्रक्रिया जरूरी होती है, अन्यथा ऑडिट के समय समस्या हो सकती है। कहा है कि भुगतान की फाइल सात नवंबर को आगे ...