नोएडा, दिसम्बर 12 -- 11 चौकी प्रभारियों का तबादला भी किया गया कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्णय नोएडा। कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से डीसीपी नोएडा ने 11 चौकी प्रभारियों का तबादला किया। इसके अलावा पांच चौकी प्रभारी लाइन हाजिर किए गए। सभी पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पंकज शहरावत को चौकी प्रभारी सेक्टर-41 बनाया गया है। दीपांशु शर्मा को चौकी प्रभारी सेक्टर-44, शिशुपाल को चौकी प्रभारी सलारपुर, अक्षय कुमार को चौकी प्रभारी सेक्टर-12/22, विकास कुमार को चौकी प्रभारी सेक्टर-54, प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी हरिदर्शन, धीरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी अरावली, शैलेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी सेक्टर-6, अमित कुमार को चौकी प्रभारी गोल चक्कर, पवन कुमार को चौकी प्रभारी झुंडपूरा, राम मेहर सिंह को...