गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर पार्क में जल निकासी व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर नगर निगम गुरुग्राम ने सख्त कार्रवाई की है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने जूनियर इंजीनियर रविन्द्र कुमार को हरियाणा सविल सेवा के नियम के अंतर्गत आरोप पत्र (चार्जशीट) जारी कर दिया है। शनिवार-रविवार की रात्रि गुरुग्राम में हुई भारी बारिश के दौरान गुलमोहर पार्क में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान यह सामने आया था कि जेई रविन्द्र कुमार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की अनदेखी की। निगमायुक्त द्वारा रविवार को तुरंत ही जेई को निलंबित किया गया था और अब मंगलवार को औपचारिक रूप से चार्जशीट जारी कर दी गई। यही नहीं, इस मामले में संबंधित कार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता को...