मुरादाबाद, फरवरी 14 -- जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाली संस्थाओं पर एक्शन होगा। समय से काम पूरे करें। जिन कार्यों में सुस्ती है उसमें तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी अनुज सिंह कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पचास लाख से ज्यादा लागत वाली योजनाओ की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण परियोजनाओं में लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ठाकुरद्वारा में प्रशासनिक भवन व बालिका छात्रावास निर्माण संबंधी, राजकीय महाविद्यालय कांठ के निर्माण संबंधी, रेट्रो फिटिंग आफ ओल्ड एरिया संबंधी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ग्रामीण स्टेडियम रतनपुर कलां के निर्माण, पॉलीटेक्निक ठाकुरद्वारा, आईटीआई निर्माण संबंधी प्रगति भी जानी। बिलारी थाने में प्रशासनिक भवन का निर्मा...