रुडकी, मई 6 -- मंगलवार को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लक्सर के तहसील सभागर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 96 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया। मंगलवार को तहसील दिवस में पहुंचे राकेश सैनी ने टूटी पानी की टंकी की मरम्मत करने, नन्हेवाली निवासी अमन कुमार, मनमोहन, तुगलपुर निवासी ईलम सिंह, भेलनी निवासी वीर सिंह, लालचंद ने चकबंदी संबंधी शिकायत की। डोसनी निवासी फूलन देवी ने चकरोड, नेत्रपाल द्वारा मत्स्य अनुदान प्रदान कराने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...