लखीमपुरखीरी, फरवरी 23 -- पंचायत भवन में ही गांव वालों के सभी ऑनलाइन काम करने के लिए सरकार का निर्देश है लेकिन तमाम पंचायत सहायक काम नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों को गांव में ही आय, जाति, निवास सहित अन्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए गांव स्तर पर जन सेवा केंद्र संचालित हैं, जिसका संचालन पंचायत सहायक करते है। जनपद कुछ पंचायत सहायक काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि ऐसे पंचायत सहायकों को चिन्हित किया गया है जो सीएससी के माध्यम से काम नहीं कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएससी के माध्यम से काम न करने वाले पंचायत सहायकों में लखीमपुर ब्लाक के 30 पंचायत सहायकों को बुलाकर बैठक भी की गई। नोटिस जारी की गईं है। वहीं ईसानगर के 35, पलिया के छह, पसगवां के 12 और धौरहरा के पांच, गोला के नौ पंचायत सहायक हैं। जिनको नोटिस जार...