नैनीताल, जुलाई 30 -- भवाली। घोड़ाखाल तिराहे पर लोनिवि की ओर से बनाए जा रहे नाले का काम देरी से करने पर पालिकाध्यक्ष पंकज आर्या ने नाराजगी जताई। बुधवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि नाली नहीं बनने से सड़क के ऊपर बरसात का पानी बह रहा है। पूर्व में ही डामरीकरण किया गया है। अब सड़क में फिर गड्ढे बन रहे हैं। जिससे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रही है। रोज स्कूली बच्चे यहां से गुजरते हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने विभाग से जल्द सड़क का गड्ढा भर कर नाले का काम तेजी से करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...