मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कई योजनाओं में कार्यादेश के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ है या निर्माण कार्य में देरी है। विकास कार्यों की समीक्षा में यह सच्चाई सामने आने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की। कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार को काम आरंभ नहीं करने या बेवजह देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ जुर्माना व डीवार का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि काम में कनीय अभियंता (जेई) या सहायक अभियंता (एई) की कोताही या सुस्ती सामने आने पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी। कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर पर सभी संवेदकों के साथ विशेष बैठक कर कार्यों की प्रगति का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन करें। इसके अलावा नगर आयुक्त ने काम पूरा करने वाले ठेकेदारों से...