बक्सर, जनवरी 20 -- पेज तीन की लीड ----- पहुंचे डीआईजी शराब और अन्य नशीले पदार्थों के धंधे में लगे लोगों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया, उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल है शाहाबाद रेंज डीआईजी सत्यप्रकाश ने किया मंगलवार को बक्सर का दौरा अफसरों से दो टूक कहा-काम में कोताही किसी सूरत में नहीं होगी बर्दाश्त 02 घंटे तक रहकर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया फोटो संख्या 21 कैप्शन - मंगलवार को पुलिस कार्यालय में बैठक करते शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्यप्रकाश व एसपी शुभम आर्य। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। काम में कोताही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल ऐसे बीस पुलिस अफसरों का वेतन बंद करने का हुक्म दिया गया है, जिन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरती है। इनकी तादाद अभी और बढ़ सकती है। ये बातें शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्यप्रकाश ने कही। वे मंगलवा...