गया, मई 5 -- प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सरल तरीके से जरूरतमंदों तक पहुंचाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को विधायक डॉ. अनिल कुमार ने सम्मानित किया। बैठक से गायब रहने वाले अधिकारियों को पर बिफरे विधायक ने कहा कि काम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीसीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के कामों पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने दोनों की क्लास लगायी। विधायक ने कहा कि अधिकारी सही तरीके से कर्तव्यों का निर्वहन करें। जरूरतमंद लोगों को बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ देने पर जोर दिया गया है। बीईओ डॉ अभय कुमार रमन ने कहा कि नामांकन के बाद कई लोग बच्चे को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। वैसे लोग...