पीलीभीत, अगस्त 1 -- पूरनपुर। काम के प्रति लापरवाही और उदासीनता को लेकर सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है। तीन दिन में संतोषजनक जबाब न आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा सीएमओ को एमओआईसी की अन्य कई शिकायतें भी मिली है। इसकी भी जांच कराने की तैयारी चल रही है। पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद को लेकर आए दिन सीएमओ के पास कोई न कोई शिकायत जाती रहती है। इसमें कहीं न कहीं एमओआईसी की उदासीनता ही सामने आती है। यही नहीं शासन के आदेश के बाद भी वह ओपीडी नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते संविदा के तीन डाक्टरों पर ही ओपीडी का भार रहता है। इन सभ मामलों को लेकर सीएमओ ने एमओआईसी डॉ. मनीष राज शर्मा का स्पष्टीकरण तलब किया है। इसमें कहा गया है कि वह अपने काम के प्रति लापरवाह है और ठीक प्रकार से काम नहीं करते है। जिसके चलते अस्प...