पटना, दिसम्बर 4 -- परिवहन सचिव राजकुमार ने गुरुवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर कार्यों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए, बल्कि सभी कार्यों को निर्धारित नियमों एवं समय-सीमा के तहत अविलंब पूर्ण किया जाए। कहा कि विभाग के लिए पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता सर्वोपरि है। कार्यों को लंबित रखने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग की योजनाएं धरातल पर किस स्थिति में संचालित हो रही हैं, इसकी वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के लिए परिवहन सचिव समय-समय पर स्वयं फील्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली व्या...