नवादा, जून 18 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता मजदूरी बढ़ाने, बकाया मजदूरी की भुगतान समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में वारिसलीगंज नगर परिषद में कार्यरत सफाई मजदूरों ने सोमवार से काम बन्द कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस बाबत शम्भू डोम के नेतृत्व में नप के सफाई मजदूरों ने नगर परिषद के पुराने कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर अपनी दैनिक मजदूरी बढाने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी। सफाई मजदूरों की मांगों में मजदूरी बढ़ोतरी को लागू करने, पीएफ की राशि में सरकारी अनुदान को जोड़ने, प्रत्येक माह में रविवार समेत 30 दिनों की मजदूरी देने की मांग पूरी होने तक हड़ताल पर रहने की बात मजदूरों ने कही। कहा गया कि कोरोना काल के बकाए प्रोत्साहन की पूरी राशि का भुगतान करने की मांग शामिल हैं। नप कार्यालय के प्रधान लिपिक आलोक कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धा...